आईआईटी बीएचयू निदेशक के चालक ने लगाई फांसी, मौत


वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू के निदेशक प्रो.राजीव संगल के कार चालक ने उनके गैराज में देर शाम फांसी लगा कर जान दे दी। बीएचयू कन्ट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमवार देर रात ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। लंका क्षेत्र के करौंदी स्थित महामनापुरी निवासी सन्तोष कुमार (64) बीएचयू से सेवानिवृत्त होने के बाद भी आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो राजीव संगल का कार चालक था। बीती रात वह गाड़ी के गैराज में गया और छत में लगे हूक के सहारे रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और झूल गया। इस दौरान उसने सुसाइड नोट ​भी लिखा था। जिसमें उसने बताया है कि बेटी की शादी न होने से परेशान वह दुखी था।

1 Comments

Previous Post Next Post