गाड़ी छूने पर लोग भगा देते थे, आज उसी कार में बैठकर शोरूम पहुंचे फुटपाथ के मासूम
खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज प्रयागराज: "साहब! जब भी हम किसी की बड़ी गाड़ी को हाथ लगाते थे, तो लोग हमें डांटकर भगा देते थे। आज पहली बार हम कार के अंदर बैठे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है।" यह शब्द उन मासूमों के थे जिनके लिए एक कार में ब…