बलात्कारी बाबाराम रहीम की सजा पर पहला एल्बम रीलीज


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद। सामाजिक सरोकार व समाज में घटित ज्वलंत मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करने वाले लेखनी के धनी मंगला तिवारी 'मृदुल' ने इस बार अपनी लेखनी के साथ ही गले से भी कमाल दिखाया है।जी हां, एक ओर जहां गुरमीत राम रहीम बलात्कार केस में बाबा को 10 साल की सजा सुनाई गई तो वहीं दूसरी ओर मंगला तिवारी ने 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' नामक शीर्षक से इस प्रकरण पर 5 गानों का एक एल्बम बना डाला जिसमें एक गाना राम रहीम को मिली सजा से सम्बन्धित है। गाने के बोल व स्वर खुद मंगला तिवारी 'मृदुल' के ही हैं।इसी कड़ी में दूसरा एल्बम 'राम रहीम के अंत' अमित यादव के स्वर में भी रीलीज हुआ है।बता दें कि उपरोक्त दोनो एल्बम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर इन दोनों एल्बम की चर्चा जोरों पर है।  एल्बम के म्युजिक डायरेक्टर श्याम कमल हैं रिकार्डिंग 'जय गणेश एन्टरटेनमेंट प्रोडक्शन  एण्ड मीडिया प्रा.लि. 'इलाहाबाद में हुई है और इसी के बैनर तले ये एल्बम रीलीज भी हुआ है। मीडिया हेड की जिम्मेवारी हिमांशु यादव नें ली है।मीडिया पार्टनर कवरेज इण्डिया,श्री टीवी, 4k सिनेमा,आपन माटी आपन गांव,पाटिलपुत्र न्यूज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post