रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
महत्मा बुद्व व बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के मिशन कारंवा को आगे बढाने के लिये शिक्षित बनो संगठित हो का सपना साकार करें।
यह बात सांसद प्रियंका सिंह रावत ने ग्राम परसा मे आयोजित कार्यक्रम मे कही। उन्होने कहा कि शिक्षित और संगठित होकर ही सभी वर्गो का विकास होगा। महात्मा बुद्व और बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।
तत्पश्चात कस्बा बदोसरांय मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुये सांसद प्रिंयका सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है। मैं निरन्तर राज्य और केन्द्र सरकारों से क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहती हूॅ। उन्होने महादेवा कुन्तेश्वर धाम, पारिजातधाम, कोटवाधाम, भगौलीतीर्थ आदि तीर्थ स्थलो के विकास के साथ साथ बाढ प्रभावितों को राहत सहायता आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित कराने को प्रयासरत हूॅ।
इस मौके पर राजेश वर्मा, समरजीत सिंह विनोद, रमेश चन्द्रा, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पान्डेय, बलवन्त प्रजापति, सन्दीप मौर्या, राजेश द्विवेदी, जयशंकर पान्डेय, कृण्णानन्द अवस्थी, अंकित गुप्ता, रामराज, सचिन गुप्ता, झगरू प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।

