कवरेज इण्डिया के लिए मंगला तिवारी/कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद आगमन पर श्री अश्विनी लोहानी, अध्यक्ष रेल बोर्ड, भारत सरकार रनिंगरूम इलाहाबाद का महाप्रबंधक उ.म.रे मण्डल रेल प्रबन्धक , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद व मण्डल के अन्य अधिकारीगण के साथ पायलट गार्ड रनिंगरूम इलाहाबाद का औचक निरीक्षण किया रनिंगरूम के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी लेते हुए रनिंगकर्मियों हेतु अध्ययन कक्ष, टक शाप, योगा रूम, रसोई घर, डाइनिग हाल, विश्राम कक्ष आदि के ब्यवस्थाओं का आकलन किया,
श्री अश्विनी लोहानी ने संरक्षित संचालन में पायलट व गार्डों के पूर्ण विश्राम हेतु रनिंगरूम के सभी 80 कक्षों को ने वातानुकूलित करने का निर्देश भी दिया व विभिन्न मंडलो के पायलट, गार्ड से भी रनिंगरूम सुविधाओं के विषय मे चर्चा की जिसमे सभी ने सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया वाराणसी मंडल के गार्ड श्री आलम ने अपने 30 वर्षों के सेवा काल के दौरान सुविधा प्राप्त विभिन्न रनिंगरूम के तुलना में इलाहाबाद रनिंगरूम को सर्वश्रेष्ठ बताया ,रनिंगरूम की उत्कृष्ट ब्यवस्था पर प्रसन्न होकर इंचार्ज वासुदेव पाण्डेय वरिष्ठ क्रू नियन्त्रक इलाहाबाद को ग्रुप एवार्ड के रूप में 20000 रुपये की घोषणा की व इसे इसी भांति बनाये रखने हेतु सलाह दिया !
Tags:
allahabad

Congratulations to all running staff