इलाहाबाद। बहादुर पुर में डब्बू यादव तो बहरिया में कुलदीप पाण्डेय बने ब्लाक प्रमुख


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद।ब्लाक प्रमुख उप चुनाव में बहादुर पुर ब्लॉक से झूंसी क्षेत्री के तेज तर्रार नेता अरूणेन्द्र यादव उर्फ डब्बू यादव को जीत मिली है जिसको लेकर झूंसी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है तो वहीं बहरिया ब्लाक से कुलदीप पाण्डेय ने बाजी मारी है जिससे बहरिया ब्लाक में भी मिठाई बंटने का सिलसिला चल रहा है, जबकि शंकरगढ ब्लाक प्रमुख पद के उप चुनाव मे बारा विधायक समर्थित प्रत्यासी आनन्द जी राठौर को 38मत मिले व संघ समर्थित भारत सिंह को 44 मत मिले ! जीत की खबर मिलने के बाद से ही कार्यकर्ताओ ने बारा बिधायक  के विरोध मे जम कर नारेबाजी की जब कि 85 मतो मे तीन मत अनबैलिट माने गये!. जीत के बाद शंकेरगढ़ प्रमुख भारत सिंह ने अपने समर्थको सहित क्षेत्र के लोगो का आभार जताया और कहा की सरकार की जन हित योजनाओं का लाभ जन जन को वगैर किसी भेद भाव मिले इस मौके पर समर्थको में भारी उत्साह देखा गया उधर कोरांव ब्लाक प्रमुख पद के लिए राम अवध कुशवाहा विजयी हुए

1 Comments

Previous Post Next Post