भारतीय पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अहम्-दिलावर सिंह


सोहगरा धाम (देवरिया)।'पत्रकारिता समाज का सच उजागर करती है औऱ भारतीय पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अहम् है।' उक्त बातें बाबा हंस नाथ सोहगरा धाम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार ।महासंघ द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित 'ग्रामीण पत्रकारिता' विषयक संगोष्टी में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहीं। नेशनल प्रेस यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष विपुल कुमार तिवारी ने इस अवसर पर सभी को संगठित होने की अपील की।


ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन से त्यागपत्र देकर पत्रकार महा संघ में आये वरिष्ठ पत्रकार रामदरस गुप्ता ने पीत पत्रकारिता से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जनार्दन सिंह, महा संघ के मंडलीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाण्डेय, जिला महासचिव प्रदीप चौरसिया, अमन टीवी के राकेश पाण्डेय, सूबेदार वीके शुक्ला, ओमप्रकाश शर्मा, राजाराम गुप्ता, रामभरोसा चौरसिया, डॉ गोपेश, पुरुषोत्तम तिवारी,  रामप्रताप पाण्डेय अदि ने अपने अमूल्य विचार रखे।
गोष्ठी में जवाहर लाल गुप्ता, शिवलाल वर्मा , सुभाष मिश्र, त्रिभुवन पाण्डेय, डॉ तनवीर आलम लारी, डॉ शिव कुमार यादव, श्याम कुमार साहनी, अरुण कुमार गुप्ता, आमोद कुमार यादव सहित अनेक पत्रकारों एवम बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

1 Comments

Previous Post Next Post