इलाहाबाद: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया इलाहाबाद जं. का औचक निरीक्षण


रेल प्रशासन अपने सम्मानित रेल यात्रियों को और अधिक बेहतर यात्री सुविधायें देने के लिये सदैव तत्पर रहा है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे में कार्य स्‍थलों के उच्‍च स्‍तरीय औचक निरीक्षण किये जाने की स्‍थापित परम्‍परा रही है, इसमें महाप्रबंधक उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा किये जाने वाले औचक निरीक्षण भी शामिल हैं । इसी क्रम में महाप्रबंधक,  उत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 29.05.2017 को शाम से रात लगभग 9.00 बजे तक मण्‍डल रेल प्रबंधक इलाहाबाद के साथ इलाहाबाद जंक्‍शन स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक महोदय ने अपना निरीक्षण प्रारम्‍भ करते हुए सर्वप्रथम सिविल लाइन्‍स के सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई और चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और विशेष तौर पर सर्कुलेटिंग एरिया के उन स्थानो पर जहां गंदगी की संभावना अधिक रहती है उस पर अधिक निगरानी की आवश्‍यकता जतायी।
इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने सिविल लाइंस साइड स्थित पे एंड यूज शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद उपयोगकर्ताओं से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं उपयोगकर्ताओं ने पे एण्‍ड यूज शौचालय के साफ-सफाई पर सन्‍तोष व्‍यक्‍त किया। सिविल लाइंस साइड सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण को और बेहतर बनाने की दृष्टि से पे एंड यूज शौचालय के निकट पड़े खाली स्थान को छोटे से बगीचे के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने जगह-जगह पान खाकर पीक करने/थूँकने एवं कूँड़ा फेंकने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान नये रैम्प के कार्य को शीघ्रता के पूरा करने एवं फुट ओवर ब्रिज के सीढियों के मरम्मत के कार्य के निदेश दिये। इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय ने सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने शौचालयों के अतिरिक्त इधर-उधर टायलेट करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को मिल कर एक संयुक्‍त अभियान चलाने के भी निदेश दिये। इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं खाली स्थानों पर छोटे-छोटे बगीचे विकसित करने को कहा विशेषतौर पर शौंचालयों के निकट के स्‍थानों जिससे कि सर्कुलेटिंग एरिया की खूबसूरती को बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक इलाहाबाद सहित मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post