स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
टिकैतनगर, बाराबंकी।विकास खण्ड पूरेडलई स्थित प्रा०वि०/पू०मा०वि० विद्यानगर में प्रातः समस्त छात्र/छात्राओं ने हाथ में विद्यालय का बैनर लेकर ड्रम बजाते हुए ग्रामीणों को अपने नन्हे मुन्ने पाल्यों का स्कूल में अतिशीघ्र नामांकन करवा दें । बच्चे स्लोगन का उदघोष करते हुए जैसे लड़की लड़का एक समान, फिर क्यों भेद करें इंसान, स्कूल पढ़ने जाएंगे, बकरी नहीं चराएगें, आदि स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के क्रम में बच्चे स्लोगन भैय्या भाभी शर्म करो, खुले में शौच बन्द करो; मम्मी पापा शर्म करो, खुले में शौच बन्द करो।का उदघोष करते हुए चल रहे थे। बच्चों के साथ कुछ ग्रामीणों व महिलाओं की भीड़ चल रही थी ।



रैली का समापन करने के पश्चात विद्यालय प्रागंण में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया । कुलदीप प्रताप सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों महिलाओं व छात्र/छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया कि हम सबको यह संकल्प लेना है कि कम से कम पॉच पॉच पेड़ लगाए उनकी देखभाल करें । खुले में शौच कदापि न जाए । इस मौके पर बाबूराम सिंह रीना सिंह रामबीर सिंह विनय सिंह शिवमोहन सिंह मीरा सिंह आगनबाडी़ ओमप्रकाश वर्मा छन्नू यादव कल्लू पुत्तीलाल पप्पू अरविंद नन्दलाल विनोद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post