किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।किसानों की ज्वलन्त समस्साओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के सैकडो़ कार्यकर्ताओं ने मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी के नेतृत्व में तहसील सिरौलीगौसपुर के मुख्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्याप्त भ्रष्टाचार व सरकारी तंत्र के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ 18 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना शुरू किया। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी ने कहा कि विगत कई माह से किसानों की समस्यायें तहसील स्तर पर लम्बित हैं । बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनने वाला नही है।

किसानों का कहना है कि अब कुछ भी हो जाये।जबतक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तबतक आर पार का संघर्ष होता रहेगा। जब तक समस्याये हल नही होंगीं प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना देने वालों में भाकियू तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, रमाकान्त यादव, राममनोरथ चौहान, राधेश्याम रावत, मोल्हे, हाजी सरवर अंसारी, बेनी प्रसाद, नेता, अमरेश, मुलायम, शिवचन्द, मनोज यादव सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post