नगर आयुक्त प्रयागराज को ज्ञापन देते मदद फाउंडेशन की टीम
खबर प्रभात न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज : शहर के फुटपाथों और मलिन बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में "मदद फाउंडेशन" ने एक और ठोस कदम उठाया है। समाजसेवा में अग्रणी इस संस्था ने गुरुवार को प्रयागराज के नगर आयुक्त सीलम साईं तेज को एक ज्ञापन सौंपकर फुटपाथ वासियों के लिए पेयजल व्यवस्था की मांग की। इससे पहले, बुधवार को संस्था ने महापौर गणेश केशरवानी को भी इसी मांग के साथ ज्ञापन सौंपा था।
मदद फाउंडेशन की "रविवार की रसोई" पहल के तहत भोजन वितरण के दौरान यह बात सामने आई कि फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। गर्मी और मौसमी चुनौतियों के बीच यह कमी उनके लिए गंभीर संकट का कारण बन रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए संस्था ने नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने कहा, "पानी जीवन की आधारशिला है, और यह हर इंसान का अधिकार है। हमारी कोशिश है कि शहर का कोई भी व्यक्ति इस जरूरत से वंचित न रहे।" उन्होंने नगर आयुक्त से अनुरोध किया कि प्रमुख चौराहों और गरीब बस्तियों में पेयजल की व्यवस्था को शीघ्र लागू किया जाए।
नगर आयुक्त सीलम साईं तेज ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जलकल विभाग को निर्देश दिए कि मदद फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित कर पेयजल सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए। इससे पहले, महापौर गणेश केशरवानी ने भी इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जिससे यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही फुटपाथ वासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर मदद फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य दिनेश तिवारी, मार्गदर्शक अवधेश निषाद, विवेक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय, अनुराग खरे, महासचिव संतोष शुक्ला, मो. फैज और अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। स्थानीय समुदाय और सामाजिक संगठनों ने इस पहल की जमकर तारीफ की है, इसे वंचित वर्गों के लिए एक प्रेरणादायक और मानवीय प्रयास बताया जा रहा है।
मदद फाउंडेशन का यह अभियान न केवल स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज के कमजोर तबकों के लिए एक बेहतर और सम्मानजनक जीवन की उम्मीद भी जगाता है।