कृष्णा चौहान ने किया बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के 4थे सीज़न का सफल आयोजन


खबर प्रभात। प्रयागराज 

कुमार शानू, इस्माइल दरबार, दिलीप सेन, ऋतु पाठक, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा , भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत, ब्राइट आउटडोर मीडिया को मिला सम्मान


कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान ने 18 जून 2023 को बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के 4थे संस्करण का सफल आयोजन किया। यहां कृष्णा चौहान फाउंडेशन की तरफ से ढेर सारी हस्तियों को सम्मानित किया गया। मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में यह अवार्ड शो हुआ। 


यहां मुख्य अतिथि सिंगर कुमार शानू, फ़िल्म भुज के डायरेक्टर अभिषेक दुधैया, संगीतकार इस्माइल दरबार, बीएन तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, एसीपी संजय पाटिल, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर ऋतु पाठक मौजूद थे। इनके हाथों से अवार्डी को सम्मानित किया गया और इन हस्तियों को भी अवार्ड दिया गया।


जाने माने बिज़नसमैन खालिद खान, श्रद्धा रानी शर्मा (बिग बॉस फेम), शाहिद जी, सिंगर प्रिया प्रोहित, ऎक्ट्रेस शालिनी गौड़, डॉ अंजली दमनगांवकर, कबीना महाजन, कुलदीप शर्मा, गायक अनिकेत, सूरज जाधव, एम प्रकाश (औरंगाबाद), एंकर आरजे कोमल, रैपर हितेश्वर, सिंगर अरमान खान, राजू टांक, डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, विशाल विशु, पूनम गिरी, संतोष सुरेश कड़ू, सरोजा सेठई, निहार सिंह, आरती शर्मा, फरहा अंजार खान, शीरीं फरीद, सुनील पाल, दीपक सावंत, एंकर संजय अमान, मंगेश जी, राजकुमार कनौजिया को भी अवार्ड मिला। शीरीं फरीद ने परफॉर्म किया। 


अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत सहित कई हस्तियां सम्मानित हुईं। अवार्ड फंक्शन के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है।  

बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।


अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान ने इस बार भी कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान से नवाजा।


बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।

उनके द्वारा आयोजित महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस अवार्ड का यह तीसरा सीज़न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post