मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान, दिलाई शपथ - By Khabar Prabhat

 

मतदान के लिए जागरुक करते मदद फाउंडेशन एवं स्वीप प्रयागराज के सदस्य

प्रयागराज (Khabar Prabhat)। सामाजिक संस्था मदद फाऊंडेशन मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाया है। सोमवार को मदद फाऊंडेशन (Madad foundation) के बैनर तले झूंसी स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में जिला निर्वाचन आयोग की टीम ने उपस्थित लोगों को शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी निभाने तथा दूसरे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प दिलाया।

जिला निर्वाचन टीम ‌(स्वीप) से आए सहायक नोडल अधिकारी पीएन सिंह, नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने कहा पूर्व के चुनावों में प्रयागराज का मत प्रतिशत संतोषजनक नही रहा, जो चिंतनीय है। मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मदद फाऊंडेशन (Madad foundation) जैसी सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्या ने कहा शिक्षकों को भी अधिकतम मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। 

मदद फाउंडेशन के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने कहा लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए संस्था अथक प्रयासरत् है। संस्था के बुंदेलखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष चित्रकूट विवेक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्लेष दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज अजय सिंह, संतोष शुक्ल, यश शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय मूछ नर्तक दुकान जी, स्वीप टीम से डॉ. राकेश पांडेय, इरशाद अहमद, अरविंद गौतम व मुकेश सिंह सहित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के डॉयरेक्टर एस के तिवारी एवम प्रिंसिपल आनंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post