कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
हमारे जीवन में घटित गतिविधियों में अंक ज्योतिष का बहोत ही बड़ा योगदान है, फिर वो हमारा मोबाइल नं ही क्युं न हो। इसके बारे में "कवरेज इण्डिया" के दर्शकों विस्तार से बता रहे हैं पं रतन वशिष्ठ 'वशिष्ठ जी महराज'।
यदि मोबाइल नम्बर के अंत में हो 61
तो आपका यह नंबर आपके स्वास्थ्य के लिए हो सकता है खतरनाक,साथ ही आपकी पारिवारिक स्थिति में भी समस्या पैदा कर सकता है,आप पुरुष है तो पत्नी के स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव दे सकता है,और साथ ही आपके गुप्त शारीरिक अंगो में रोग का कारण बन सकता है,जीवनी शक्ति में कमी थकावट और आलस्य भी अधिक दे सकता है,अतः इस नंबर से आपको सावधान रहना है,साथ ही मोबाइल नम्बर के विशेषज्ञ पंडित से इसकी सटीक जानकारी प्राप्त करके इसे बदलना चाहिए,किन्तु ध्यान रहे यह नम्बर आपके लिए कुछ मातरा में मुसीबत से मुक्ति का साधन भी साबित हो सकता है,यानी इसवरिय शक्तियो का साथ मिल सकता है।
यदि मोबाइल नम्बर के अंत में 70 है
तो यह नम्बर आपको अत्यंत अइस्थिर जीवन देता है,साथ ही जीवन को गोल गोल घुमाता है।
आप इस नम्बर के कारण उदार स्वाभाव के सरल व्यक्ति है,किन्तु शंकालु प्रवित्ति से बचे,विस्वाश बढ़ाये।
यदि आपके मोबाइल नम्बर के अंत में 88 है
तो यह नंबर अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण साबित हो सकता है,साथ ही यह उदासी निरासा व वैराग्य सूचक है,ओस नंबर के धारक कभी कभी बहुत धनि हो सकते है,लेकिन परेशानी दरिद्रो वाला ही रहेगा,यह नम्बर आर पार का नम्बर है,या तो बहुत धनि या दरिद्र पर सम्भावना,अधिक परेशानियो का ही है,अतः ऐसे लोगो को अपने मार्गदर्शक से मिलकर इसका उपाय तो अवश्य ही करना चाहिए,इनके कार्यो में अनचाही बाधा व् रुकावट, देर विलम्ब आना स्वाभाविक है।अतः अविलम्ब नम्बर बदलकर सही चुनाव कर अपना जीवन संवारे।।
शनि कवच और शिव उपासना ऐसे लोगो को अत्यंत जरुरी है।
यदि आपके मोबाइल नम्बर के अंत में -97 है
तो यह आपके लिए उत्साह और उमंग का नंबर है,आपको इस नम्बर से उत्थान प्राप्त हो सकता है,आपके जीवन को दिशा देने में यह नम्बर अत्यंत लाभकारी है,परन्तु ध्यान रहे यह नम्बर बहुत दिनों तक एक जगह आपको टिकने नही देगा,पतन भी करता है,विशेस्तः स्वतः के क्रोध के कारण,आपको इस नम्बर की जाँच अपने जनमांको और नामांको तथा शारीरिक भाषा द्वारा अवशय करवानी चाहिए।
guruji09322320055@gmail.com
Tags:
dharm karm

ॐ
ॐ