भगवान गौतम बुद्ध के बताए गए मार्गों पर चलना ही जीवन की सार्थकता - संजय निषाद


अमित कुमार, कवरेज इण्डिया गोरखपुर। 
गोरखपुर।आज दिन गुरुवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. डा संजय निषाद जी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौक़े पर निषाद पार्टी केन्द्रीय कार्यालय गोरखपुर में भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जला के पुष्पांजलि देकर याद किया। उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान भी किया। गुरुवार को पार्टी के अध्यक्ष डा संजय निषाद जी ने लोगों को घरों में ही कोरोना से बचते हुए भगवान गौतम बुद्ध के जयंती पर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि  तथागत बुद्ध ने पूरी दुनिया में प्रेम, मैत्री, करुणा इंसानियत का संदेश दिया। सन्देश में कहा है कि महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने दार्षनिक व सांस्कृतिक विचारों से भारत ही नहीं बल्कि विश्व को प्रभावित किया था। चीन, जापान, श्री लंका , कोरिया  सहित अनेक देशों में बौद्ध अनुयायी हैं।  गौतम बुद्ध ने मानवता, अहिंसा व भारतीय   संस्कृति का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। वे सदा श्रद्धेय व नमनीय हैं। महात्मा बुद्ध जी की जयन्ती के अवसर पर उनके दर्शन व आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी से बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post