आज तक कुल 12 ट्रेनों से 14095 लोगों को लाया गया प्रयागराज


कुंदन श्रीवास्तव, कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। 
भारतीय रेल की देश के किसी कायॅ मे अहम दखल रहता है चाहे मेला हो या कोरोना महमारी रेलवे सदैव महत्वपूणॅ भूमिका निभाता है और आज भी रेलवे इस कोरोना महमारी मे महत्वपूणॅ निभा रहा है जब रेलवे की महत्वपूणॅ  कायॅ की बात आती है  

तो उतर मध्य रेलवे अपनी कायॅक्षमता के कारण रेलवे के केद्रं मे रहता है चाहे कुंभ की मेला हो या कोरोना महमारी का दौर सदैव केद्रं मे उतर मध्य रेलवे रहा वतॅमान महाप्रबंधक राजीव चौधरी के नेतृत्व मे उतर मध्य रेलवे के कायॅक्षमता मे और तेजी आई श्री चौधरी के ही अगुवायी मे एनसीआर ने सफल कुंभ कराया और इनही के अगुवायी मे कोरोना महमारी मे एनसीआर अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।
 90% की औसत समयपालनता के साथ चलीं कुल 458 समयसारिणी बद्ध पार्सल ट्रेनें । उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 100 टन से अधिक मेडिकल सामग्री सहित कुल  243 टन पार्सल का किया गया परिवहन ।

संबंधित राज्यों की पूर्व सहमति के आधार पर चिन्हित यात्री समूहों को स्पष्ट रूप से पूर्व निर्धारित एक स्थान से दूसरे स्थान तक ही पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये चार्टर सेवाएँ राज्य सरकारों की पूर्व लिखित सहमति के आधार पर संचालित हो रही हैं  और इनके लिए  रेलवे सीधे किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं कर रहा है और इसके लिए किसी को भी किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं आना चाहिए। दिनांक 01.05.2020 से प्रारंभ हुई इन सेवाओं के तहत  आज दिनांक 07.05.2020 तक उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 106 ट्रेनें परिचालित की और उत्तर मध्य रेलवे के  प्रयागराज जंक्शन, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल और बांदा स्टेशन पर टर्मिनेट हुई कुल 12 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 14095 प्रवासियों को लाया गया है।

दिनांक गाड़ी सं. कहां से कहां तक यात्रियों की संख्या 
03.05.20 00953 साबरमती कानपुर 1205
03.05.20 00961 साबरमती आगरा कैंट 1196
04.05.20 09415 पालनपुर आगरा कैंट 1203
05.05.20 00985 गोधरा कानपुर 1220
06.05.20 09315 सूरत प्रयागराज जं 1240
06.05.20 09303 वीरमगाम प्रयागराज जं 1264
06.05.20 04606 लुधियाना प्रयागराज जं 750
06.05.20 09325 सूरत प्रयागराज जं 1200
07.05.20 09345 भुज प्रयागराज जं 1217
07.05.20 09385 सूरत प्रयागराज जं 1200(लगभग )
07.05.20 09397 सूरत प्रयागराज जं 1200(लगभग)  
07.05.20 09377 सूरत बांदा 1200
कुल 12 ट्रेनों द्वारा  14095
प्रयागराज में कुल 07  ट्रेनों में 8071
लॉकडाउन के दौरान छोटे साइज़ के पार्सल में आवश्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्री, चिकित्सा उपकरण, भोजन इत्यादि के परिवहन को ध्यान में रखते हुए, उत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 06.05.2020 तक कुल 458 समयसारिणी बद्ध पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया है, जिनकी समयपालनता 90% रही है जो एक उत्कृष्ट प्रयास है। दिनांक 08.04.2020 से समयसारिणीबद्ध पार्सल सेवाओं के प्रारंभ होने से अब तक उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में 08 दिनों के दौरान 100% समयपालनता रही है और इन ट्रेनों की औसत गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा बनाए रखी गई है। इन ट्रेन से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 108 टन मेडिकल सामान सहित कुल 243 टन पार्सल का लदान और परिवहन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post