कनाडा में होने वाली ऑनलाईन जश्न ए सब्ज़े क़बा महफिल का संचालन करेंगे प्रयागराज के नजीब इलाहाबादी


कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज। 
वैश्विक महामारी कोरोना वॉयरस के कारण लगे लॉकडाउन ने सभी धार्मिक सामाजिक क्षैक्षिक कार्यक्रम पर ग्रहण लगा दिया है।जश्न की महफिल हो या शोक का कार्यक्रम सभी इस महामारी के कारण ऑनलाईन हो रहे हैं।कनाडा में होने वाली जश्न ए सब्ज़े क़बा का आयोजन 8 मई शुक्रवार को भारतीय समयानूसार रात्रि 10:30 बजे से ऑनलाईन होगा।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ महफिल में कनाडा,यू एस ए,कुवैत समेत भारत के नामी शायर महफिल में ऑनलाईन शिरकत करेंगे।महफिल की सदारत (अध्यक्षता) सरफराज़ आबाद यू एस ए और कुवैत के मुहम्मद अली वफा करेंगे।मौलाना मुहम्मद तक़ी मेंहदवी की तक़रीर कनैडियन समयानूसार दिन के 1 बजे और भारतीय समयानूसार रात्रि 10:30 होगी।प्रयागराज के नामी शायर नजीब इलाहाबादी के निज़ामत (संचालन)में तक़रीर के फौरन बाद एक एक शायर को अपने कलाम प्रस्तुत करने को आमन्त्रित किया जाएगा।कनाडा में आयोजित ऑनलाईन महफिल क़ायम टी वी,हैदर टी वी,अली सी डी सेन्टर, अज़ादारी और विलायत जैसे सोशल साइट्स से लाईव प्रसारण में यूएसए के आरिफ इमाम,भारत के बिलाल काज़मी,आग़ा सरोश,नायाब हल्लौरी,अख्तर सिरसिवी,फख़री जाफरी,नवाब साबिर व कनाडा से कलीम ज़फर,साजिद अली,ज़फर अब्बास जाफरी,नावेद अली ज़ैदी अपने अशआर के साथ ऑनलाईन महफिल की ज़ीनत बनेंगे।अली अब्बास ज़ैदपुरी भारत दबीर आग़ा मनसबी मेरठी भारत मनक़बत पेश करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post