विद्यालय का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चावल चुराई


 रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई।।सिकंदरा:-शनिवार और रविवार को विद्यालय बंद रहने की वजह से सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज में चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ कर बच्चों के लिए मध्यान भोजन का रखा हुआ 4 बोरा चावल की चोरी कर ली।चोरी की घटना की जानकारी सोमवार को हुई जब विद्यालय खोला गया।क्योंकि शनिवार और रविवार को विद्यालय बंद होने के बाद सोमवार को ही विद्यालय खोली गई थी।घटना के संबंध में विद्यालय प्रभारी ने बताया कि चोरी हथौड़ी एवं लोहे के रॉड से ताला तोड़कर किया गया है। लेकिन ताला में चाभी लगाने के बाद ताला लग और खुल रहा है।इससे साफ ज़ाहिर होता है कि ताला तोड़ा नहीं बल्कि खोला गया था।  इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद से पुछे जाने पर उन्होने बताया कि चोरी होने की जानकारी मिली है और विधालय प्रभारी को थाना में मामला दर्ज करने के लिए कह दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post