मोबाईल एप्प से छः विद्यालयों का किया गया निरीक्षण


रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई।।सिकंदरा:-सोमवार को सिकंदरा प्रखंड के अलग अलग जगहों पर प्राथमिक विद्यालय शिवडीह, नवीन प्राथमिक विद्यालय शिवडीह मुशहरी, मध्य विद्यालय धधौर, मध्य विद्यालय बिछवे, नवीन प्राथमिक विद्यालय हुसैनीगंज एवम नवीन प्राथमिक विद्यालय जाजल का निरक्षण मोबाइल एप्प के जरिये किया गया।  
जिसमें नवीन प्राथमिकविद्यालय शिवडीह मुशहरी में शिक्षक काली कोड़ा उपस्थिति दर्ज कर गायब मिले।शेष विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित थे। परंतु बच्चों की उपस्थिति सभी विद्यालयों में काफी दयनीय थी। मध्य विद्यालय धधौर में स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।निरीक्षण के प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा के द्वारा जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी को देने की बात कही गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post