पर्दे के पीछे करते थे ये काम लेकिन पुलिस अधीक्षक की नजरों ने दिया सम्मान


ब्यूरो रिपोर्ट, विपुल पाण्डेय।
जी हा आप सोचते होंगे की अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में किसका अहम योगदान होता है?अपराधियों को इतना जल्दी कैसे पकड़ा जाता है ? कौन है वो लोग जो ? इस तरह के सवाल आपके मन में उठते होंगे आज हम आपको लेकर चलते है पर्दे के पीछे कौन है । हम बात कर रहे है भदोही जिले के क्राइम ब्रांच के उन जाबांज सिपाहियों के बारे में जिन्होंने अपने कार्यों की वजह से लोगों का दिल जीता बल्कि अपने क्राइम ब्रांच में हमेशा चर्चा में रहते है ।आपको बता दे की हर बड़ी घटनाओं के सबसे बड़ा योगदान माने तो नवीन तिवारी (सर्विलांस प्रभारी)नरेंद्र सिंह (क्राइम ब्रांच) .राधेश्याम कुशवाहा (सर्विलांस सेल ). इमरान खान (साइबर सेल ) का अहम योगदान होता है ।ये लोग हर छोटी बड़ी घटनाओं के मामले में पर्दाफाश करने में लगे रहते है इसी वजह से आज पुलिस अधक्षीक सचिद्र  पटेल ने इनको सम्मानित किया आपको बता दे की हाल ही में एक एसा मामला सामने  सुनकर आप  हैरान हो जायेंगे दरसल दिनांक 22.03.2018 को जनपद भदोही थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत् की दो नाबालिक बालिकाओं लापता हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 23.03.2018 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-90/18 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके सम्बन्ध में सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व अभिषेक पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल घटना का अनावरण व लापता किशोरियों की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस के नेतृत्व में सर्विलांस व धरातलीय सूचना के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.04.2018 को समय करीब 04.00 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा होटल के सामने से क्राइम ब्रान्च व थाना भदोही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तस्कर गैंग के चंगुल से एक ही गांव की लापता दो किशोरियों को सकुशल बरामद करते हुए महिला तस्करी करने वाले नई दिल्ली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग द्वारका नई दिल्ली में किराये पर कमरा लेकर रहते है। इसके अलावा हरिद्वार व देहरादून आदि जनपदों में भी रहते है। हम लोगों के गैंग में कई सदस्य है जो पैसों की लालच में कार्य करते है। हम लोग रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर भटकी हुई किशोरियों/ युवतियों/ महिलाओं को अपने यहां शरण देकर उचित कीमत में बिक्री कर देते है तथा प्राप्त धनराशि को आपस में कार्य के हिसाब से बटवारा कर लेते है। हम लोगों के पास किसी प्रकार से जो महिला आ जाती है उसे बहला-फूसलाकर व डरा धमका कर अपने पास रखते है तथा अपने एजेंटों के माध्यम से बिक्री करने का कार्य करते है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस जनपद भदोही ,नरेन्द्र सिंह(क्राइम ब्रांच ).राधेश्याम कुशवाहा(सर्विलांस सेल ).इमरान खान (साइबर सेल). रहे इस सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा नकद पुरस्कार  भी दिया गया था और आज पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया और उज्वल भविष्य की कामना भी की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post