कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के स्थानीय सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कई मुद्दों पर बात की. पाकिस्तान पर किये सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी ने कहा कि जब किसी ने आतंक के निर्यात की फैक्टरी लगा ली हो और हम पर पीछे से हमले की कोशिशें करता हो तो मोदी उसी भाषा में जवाब देना जानता है.
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो पाकिस्तान फ़ोन तक आने में डरता रहा. उड़ी में हुए आतंकी हमले पर पीएम ने कहा,''जब हमारे जवान टेंट में सो रहे थे तो कुछ बुजलदिलों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया, तो मैं क्यों चुप रहूं, इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, मुझे मेरी सेना और जवान पर गर्व है कि उसने 100 फीसदी सफल प्लान बनाया और सुबह होने से पहले सही सलामत स्ट्राइक को अंजाम देकर लौट आए. उन्होंने कहा कि हमने देश को इसके बारे में बताने से पहले पाकिस्तान को बताया था.''
मैंने अधिकारियों को कहा कि मीडिया को पता चले इससे पहले पाकिस्तान की सेना को इसकी जानकारी दें, कि वहां लाशें पड़ी हैं हटा लो. लेकिन पाकिस्तान के अधिकारी फोन पर आने से डरते रहे. आखिरकार 12 बजे उन्होंने फोन पर बात की. पीएम ने कहा कि यह आतंकवाद का निर्यात करने वालों के लिए संदेश है कि हिंदुस्तान बदल गया है.
इस दौरान पीएम ने कठुआ रेप, उन्नाव रेप आदि कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी. पीएम ने इस मौके पर दो टूक कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्हें करारा जवाब देगा.
किसी का हक़ छीनना भारत का चरित्र नहीं
पीएम ने कहा कि आज भी यूएन के पीस कीपिंग में सबसे ज्यादा सैनिक भारत के ही हैं. भारत का चरित्र अजेय रहने का है, विजयी रहने का है, लेकिन किसी का हक छीनना भारत का कभी भी चरित्र नहीं रहा है. इस दौरान पीएम ने कहा कि भगवान राम और लक्ष्मण का लंका छोड़ते समय जो संवाद था वह यभी यही दर्शाता है.
