अब यूपी में नाबालिग से रेप करने वाले को मिलेगी मौत की सजा, संशोधन जल्द


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं के बीच राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में दोषी को मौत की सजा दी जाए। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजने के बारे में विचार कर रही है। केंद्र सरकार से अपील की जाएगी कि कानून में जरूरी संशोधन करके इस सजा को लागू किया जाए।

बता दें कि मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में इस तरह की पहल पहले ही हो चुकी है। हाल ही में कठुआ गैंगरेप की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार भी इस तरह के कानूनी संशोधनों पर विचार कर रही है। रेप की बढ़ती घटनाओं को रोकने और नाबालिग लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए यूपी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है। जनभावनाओं को देखते हुए यूपी सरकार अब यह पहल करने जा रही है।

हाल ही में उन्नाव रेप केस मामले बीजेपी सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। ऐसे में इस तरह के कानूनी संशोधनों से बीजेपी नेतृत्व वाली योगी सरकार सख्ती दिखाने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ चल रहे रेप के मामले को यूपी सरकार ने खत्म करने का फैसला किया था।

उन्नाव मामले में आरोपी बीजेपी विधायक को लेकर कई दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और अंत में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया। इस केस में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। सरकार के रुख को लेकर आम लोगों की ओर से भी जमकर सवाल पूछे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्नाव और कठुआ रेप मामलों में न्याय सुनिश्चित किए जाने की बात कही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post