फाँसी लगाकर किशोर ने दी जान


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
उतरांव (इलाहाबाद) उतरांव क्षेत्र के सलेमपुर में एक किशोर ने पेड़ में फांसी लगा कर जान दे दिया कारण कुछ पता नही चल सका । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्ट मॉडम के लिये भेज दिया । बता दे कि रविवार सुबह उतरांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पुराना बन्द पड़ा भठ्ठा के बगल में जंगली पेड़ पर प्लास्टिक की लस्सी से लटक कर एक किशोर पवन कुमार भारतीय 15 पुत्र अशोक कुमार निवासी अतरौरा ने जान दे दी । सुबह जब सौच के लिये गये ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर  पहुंची एसओ लौकेस प्रताप सिंह ने अपने सिपाहियों के साथ पहुच कर   पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया । बताया जाता है कि किशोर तीन भाइयों में बड़ा था एक बहन थी । पिता मजदूरी कर के किसी तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करता था । बच्चे की मृत्यु से मा का रोरो के बुरा हाल हो गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post