डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मायावती पर कसा तंज, कहा-अखिलेश को समर्थन दिया तो यह सपा में पार्टी के विलय की तरह होगा


रतन शुक्ला कवरेज इण्डिया।
 इलाहाबाद. उपचुनावों में फूलपुर लोकसभा सीट पर प्रचार की कमान संभाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती अगर उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को समर्थन करती है तो यह उनकी पार्टी का सपा में विलय की तरह होगा। उन्होंने कहा हालाँकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि उस पार्टी का मुखिया अखिलेश होंगे या फिर मायावती बनेंगी। वहीँ इलाहाबाद में बसपा जिलाध्यक्ष ने 4 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

यह गठबंधन नरेन्द्र मोदी हराओ प्रतियोगिता का हिस्सा है 
-केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक़ विपक्षियों में नरेन्द्र मोदी हराओ प्रतियोगिता चल रही है। यह संभावित मिलीभगत उसी का हिस्सा है।
-उन्होंने कहा इस गठबंधन से गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। दोनों ही जगह बीजेपी के विकास का कमल खिलेगा।
-उन्होंने कहा 2014 लोकसभा चुनावों में भी सपा-बसपा को मिलाकर जितने वोट मिले थे उससे ज्यादा बीजेपी को वोट मिले थे। वही रिजल्ट अब भी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post