शराब के नशे मे धुत्त पुलिसवालों ने घर मे घुस कर महिला से की अभद्रता,विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा, बीच सड़क पर घंटों चला पुलिसिया तांडव


सानू सिंह चौहान,कलान/शाहजहाँपुर।
परौर पुलिस ने शराब के नशे में घुत होकर महिला से अभद्रता की और उसके पति को रोड पर गिरा गिरा कर मारा पीटा और जमकर नंगा नाच किया और रोड पर गुन्डई करते हुये कानून की धज्जियां उड़ा दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसा की सर्व विदित है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस की होली सामाजिक होली के एक दिन बाद होती हैं इसी नियम के तहत परौर पुलिस ने अपने थाने मे भी होली खेली और उसके बाद सिपाही विनीत, सौरभ बाजपेई कलान ठेके पर आ धमके व जमकर शराब पी ठेके के ही सामने एक दुकान पर जा कर सिगरेट का पैैकिट खरीदा और सुशील गुप्ता के घर मे घुसकर उसकी पत्नी आरती को रंग लगाने लगा कुछ देर बाद ही दोनो सिपाही आकर गाली गलौज करते हुये सुशील गुप्ता, प्रमोद

गुप्ता को मारने पीटने लगे दोनो सिपाहीयो ने परौर थाने को फोन किया सूचना मिलते ही लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी अपनी बाइको से सुशील गुप्ता के दरबाजे पर आ धमके और शुरू हो गया पुलिस का नंगा नाच व तान्डव सभी पुलिस कर्मीयो

ने सुशील, प्रमोद गुप्ता को रोड पर ही गिरा कर रजाई की तरह धुनाई कर दी पुलिस का जब तान्डव घण्टो चला जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गयी जिस कारण वहां अफरा तफरी का महौल बना रहा किसी काम से जा रहे कलान थाने के पुलिस कर्मियो ने बीच बचाव किया लेकिन किसी
ने उनकी एक न सुनी इधर जब सुशील के परिजन जब इकड्टे तो उन्होने ने उपरोक्त सिपाहियो को पीटना शुरू कर दिया जिससे सिपाहियो को भी चोटे आयी कुल मिलाकर दोनो पछो के चोटे आयी जब इसकी सूचना कलान के व्यापारियों को लगी तो दर्जनो व्यापारी थाने पहुंचे
और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा एस. ओ कलान आशुतोष सिंह ने कहा की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी इस बात पर पीडित पछ संतुष्ट नही हुआ और कहा कि सिपाहियों का मेडिकल टेस्ट कराया जाये
लेकिन एेसा नही हो सका इसके बाद घायल सुशील गुप्ता,प्रमोद गुप्ता आदि दर्जनो व्यापारी एस पी शाहजहाँपुर से मिले एस. पी के आदेश पर थाना सदर बाजार मे दोनो सिपाहियों विनीत एंव सौरभ बाजपेई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है तप्तीश जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post