इलाहाबाद जिला कचहरी में बम फटने से अफरातफरी


इलाहाबाद से रतन कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद :- कचहरी तहसीलदार के सामने अधिवक्ता भवन बिल्डिंग में फटा बम बम फटने से 2 अधिवक्ता हुए घायल बम फटने की सूचना पर पहुंचे एसएसपी आकाश कुलहरि और अन्य  आलाधिकारी घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे बम फटने के चपेट में दो अधिवक्ता घायल हो गए हैं।

घायल अधिवक्ताओं को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया साथी कचहरी में  एकाएक बम फट जाने से वकीलों में दहशत फैल गई साथ ही हड़कंप मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post