रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा, सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में खंडविकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर कमलेश कुमार ने ग्राम पंचायत करौरा में 15 आवास धारक लाभार्थियों को,भर्तीपुर में एक, पंजरौली में 10, ददरौली भवानीपुर में 18, दरवेशपुर में 2 तथा मो०पुर बाहुं में एक आवास धारक को नोटिस देते हुए तीन दिनों के अंदर कार्य न करवाने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात कही है।
मो०पुर बांहुँ के लाभार्थी ने बताया कि उसका आवास जमीन के विवादित होने के कारण नही बन सका है। खंडविकास अधिकारी कमलेश कुमार ने तीन दिन में आवास न बनाने पर एफ आई आर दर्ज करवाकर कार्रवाई किये जाने की बात कही है और साथ ही ग्राम सेक्रेटरी बी एन त्रिपाठी को भी कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि सत्र 2016-17 के सभी आवास प्राप्त करने वाले लोगों को इसी सत्र में आवास बनवाकर कार्य पूर्ण करना होगा।

