महिला सशक्तिकरण पर आयोजित हुई कार्यशाला


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा,टिकैतनगर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के क़स्बा टिकैतनगर के दुल्हदेपुर स्थित जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपराह्न 2 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें थाना टिकैतनगर के उपनिरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह उनके सहयोगी जनार्दन यादव व हिमांशु सिंह के साथ ही महिला आरक्षी मोनी पटेल तथा कंचनलता ने प्रतिभाग किया।
       कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर के डी एल एड् विभाग द्वारा किया गया, जिसमें उक्त अतिथियों के साथ ही डी एल एड् व एन आई ओ एस के सभी प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कला संकाय के विभागाध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा ने किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व को बताते हुए कहा कि जहाँ महिलाओं का सम्मान किया जाता है वहाँ देवता निवास करते हैं। आज के समाज पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा अविश्वास हा अविश्वास ही, नारी के प्रति नर का।
नर के तो सौ दोष क्षमा हैं, स्वामी है वह घर का।
उपजा किन्तु अविश्वासी नर, हाय तुझी से नारी।

जाया होकर जननी भी है, तू ही पाप पिटारी। उपनिरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने महिला प्रशिक्षुओं में भाषण के माध्यम से ऊर्जा का संचार किया। मोनी पटेल व कंचनलता ने भी अपने-अपने अनुभव शेयर किये। प्राध्यापक मनोज तिवारी ने बच्चों को भारत के इतिहास से जोड़ते हुए सीता जी की रक्षा में अपने प्राणों की बलि देने वाले गिद्ध जटायु की तरह बनकर नारी सम्मान को प्राथमिकता देने की बात कही। विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने आज के समाज में नारी जीवन की जटिलताओं पर समाज में नारी का नारी के प्रति द्वेष समाप्त कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही।
         कार्यक्रम के समापन पर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि निश्चित ही यहाँ की छात्राओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिये जा रहें हैं। उन्होंने कुशल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जेपी दादा, प्रीती शुक्ला, सौरभ यादव, डॉ वीरेंद्र यादव, रूपम श्रीवास्तव, निशा जायसवाल, मो० शुऐब आदि प्राध्यापक व लवकुश, सुल्तान, मोहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post