आखिर क्युं बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई बालीवुड की ये 5 धाकड़ फिल्मे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। बालीवुड में नई फिल्में बनना और उनके हिट होने पर सीक्वल बनना आम बात है पर कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनके सीक्वल बनने शुरू तो हुए पर किन्ही कारणो से वे अधर में ही लटक गए। कवरेज इण्डिया आज अपने दर्शकों को ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहा है जिसमें डायरेक्टर विधु विनोद की तालिसमान बड़े पर्दे पर दिखते-दिखते रह गई। हालांकि इसके ट्रेलर को लोगो दुआरा बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था। बादमे पता चला था कि इस फिल्म में जितना पैसा लगना था उतना प्रोड्यूसर्स के पास नहीं था। जिसकी वजह से इस फिल्म का काम कभी पूरा नहीं किया गया। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाए जाने थे।

फिल्म डिरेक्टड राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई के दोनों भाग हिट होने के बाद उन्होंने इस फिल्म का तीसरा भाग बनाने की सोची पर उनका यह सपना कभी सच नहीं होसका। इस फिल्म का शीर्षक राजकुमार हिरानी ने 2010 में खुद बताया था। पर फिल्म कभी पूरी नहीं होसकी क्योंकि 2013 में संजय दत्त पोलिस के घेरे में आगए थे।

फिल्म डिरेक्टड शूजित सरकार दुआरा डायरेक्ट की गई शूबाइट एक व्यक्ति के ऊपर आधारित थी जो खुद की तलाश में एक सफर पर निकल जाता है पर फिल्म कभी पूरी नहीं हुई क्योंकि इस फिल्म को पहले 'परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी' जोहनी वॉकर के नाम से रिलीस करने वाली थी। पर फिल्म के डिरेक्टर सरकार इस फिल्म को 'यूटीवी मोशन पिक्चर्स' के पास ले गए थे। जिसके बाद इस फिल्म का नाम जोहनी वॉकर से बदलके शूबाइट करदिया गया था। इसके बाद परसेप्ट ने यूटीवी पर एक कन्नोनी दाव लगाकर फिल्म को बनने से रुकवा दिया था। 2012 में फिल्म पर सारी रोक हट गई थी पर फिर भी इस फिल्म को शुरू नहीं किया गया।

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में पहले हृथिक रोशन मुख्य रूप से दिखने वाले थे। पर किसी कारण हृथिक ने इस फिल्म से दूरी बनाली इसके बाद इस फिल्म में सलमान खान के दिखने की खबरे आने लगी पर सलमान इस फिल्म के लिए कोई तारीख नही निकाल पाए। इसके बाद वरुण धवन और आलिया भट की खबरे सुनने को मिली जिसमे संजय दत्त नकारात्मक किरदार करने वाले थे पर संजय दत्त ने भी इस फिल्म से दूरी बनाली जिसके कारण फिल्म कभी पूरी नहीं होसकी।

इस फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार को एक अलग ही एक्शन अवतार में देखा जासकता है। इस फिल्म का दूसरा भाग बनाने की पूरी तैयारी थी पर पहले भाग के पूरी तरह से फ्लॉप होजाने के कारण दूसरा भाग बनाने का कोई मतलब नहीं था। इस कारण फ़िल्म को बन्द करदिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post