BJP समाज के बीच कार्य करने वालों को सदैव बनाती है प्रत्याशी- महेंद्र नाथ पांडेय


रतन शुक्ला कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद भाजपा मीडिया सेंटर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे जी ने इलाहाबाद के छात्र नेता एवं छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद किया। मंच पर उपस्थित सम्मानित जन विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य जी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला विधायक भूपेश चौबे विधायक डॉक्टर अजय भारती प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला एवं इलाहाबाद महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता जी ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है और देश के राजनीति की दिशा तय करते हैं उन्होंने कहा कि पूर्व में छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोग आज किसी न किसी पद पर गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन पदों को सुशोभित कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि छात्र जीवन के संघर्ष से आगे का मार्ग और वैचारिक दर्शन से राजनीति की दिशा तय होती है छात्र नेताओं से कहा कि आप विचारों से अपने को सशक्त बनाए जिससे राजनीति करने वालों को आप दिशा प्रदान कर सके।

 इलाहाबाद को स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख स्थान क्रांतिकारियों की जननी पर राष्ट्रीय राजनीति को अनेक प्रतिभाएं देने वाला शहर बताया उन्होंने आगे कहा कि आप इलाहाबाद में शिक्षा ग्रहण करने आए हैं अपने को गौरवान्वित महसूस कीजिए शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति भी अपना चिंतन करिए।

  पूर्वोत्तर में सरकार बनने पर बेचैन कांग्रेस और विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने का सुझाव दिया और कहा कि हमें जनादेश प्राप्त हुआ है कांग्रेस तो संवैधानिक अधिकार का दुरुपयोग कर धारा 356 लगाकर ज्यादातर प्रदेशों में अपनी चौधराहट करती थी। उन्होंने आगे कहा कि त्रिपुरा का वामपंथी किला दो तिहाई बहुमत से ढ हा दिया गया उन्होंने आगे कहा कि विवाह न करने वाले लोगों को माया से बहुत प्रेम होता है इसलिए मायावती अब मायावती मायावती हो गई है उन्होंने मायावती से गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह" आनंद " का गठबंधन है इसके माध्यम से अपने भाई आनंद को राज्यसभा भेजना चाहती हैं।

मायावती जिन दलितों के दम पर उत्तर प्रदेश की कई बार मुख्यमंत्री बनी वह उन्हें भूल कर माया के चक्कर में ही पड़ी रह गई उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें माया से प्रेम होता है वह विकास नहीं कर सकते देश का विकास मोदी और प्रदेश का विकास योगी जी जैसे लोग करते हैं  उनके पास कोई संपत्ति नहीं होती लूट खसोट वाले लोग जिनके पास आलीशान बंगले होते हैं वह देश के उन्नयन के विषय में कदापि नहीं सोचा करते मोदी जी और योगी जी देश के विकास और प्रगति का चिंतन करते हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी लोक कल्याण एवं गरीबों की सरकार बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आरक्षण के प्रावधान का पूरा सम्मान करते हुए भाजपा ने गरीबी की नई परिभाषा गढ़ी है उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के बीच रहकर कार्य करने वालों को ही चुनाव में प्रत्याशी बनाती है उन्होंने मोदी जी और योगी जी के विकास रथ की भी चर्चा जोरदार ढंग से की।

उन्होंने कहा हम लोग भारतीय संस्कृति के पोषक हैं और योगी आदित्यनाथ जी स्वयं जीती जागती भारतीय संस्कृति हैं
   पात्र छात्रों को पीछे से बनाने का तिलिस्मी कार्य सपा और बसपा की सरकार करती हैं भाजपा की सरकार ऐसा कदापि नहीं करती उन्होंने आगे कहा कि जांच के आदेश देने के उपरांत परिणाम तो बाद में आएगा पर असर अभी ही दिखने लगा है।

 सपा के पाप का जवाब इलाहाबाद और गोरखपुर के उपचुनाव में युवा देगा उन्होंने उत्तर प्रदेश को संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा कि रोजगारों के लिए प्रदेश के युवा को अन्य किसी प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को राष्ट्रवादी संगठन बताया
 प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला विधायक लक्ष्मण आचार्य पूर्व छात्र अध्यक्ष रोहित पांडे आदि ने भी अपने विचार रखे संचालन विधायक भूपेश चौबे जी ने किया
 उक्त अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री महेश चंद श्रीवास्तव प्रदेश  निर्भय द्विवेदी श्याम पांडे अशोक पांडे ज्ञान शुक्ला सूर्य प्रकाश मिश्रा अभिषेक शुक्ला सूरज उपाध्याय अंकित सिंह पटेल आशुतोष पांडे सौरभ द्विवेदी अंजनी शुक्ला ज्ञानेंद्र यादव अनुराग शुक्ला सहित सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post