श्रम दान से शुरू हुआ नदी पर रपटा का काम, सरकार को आइना दिखा रहे ग्रामीण


रमेश तिवारी कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोराव-इलाहाबाद-- जब सरकार से आस लगाये लोगो को केवल कोरा आश्वासन ही मिला तो लोगो ने श्रमदान से नदी में रपटा बनाने का संकल्प ले लिया और रविवार से कोराव तहसील के पाण्डेपुर गांव के प्रधान बबलू शुक्ल की अगुवाई में पांडेयपुर एवम लच्छनपुर गांव के बीच में नदी पर श्रमदान से रपटा बनाने के काम का शुभारंभ कर दिया कुछ लोगो के संकल्प में अब पूरा इलाका सहयोग के मूड में दिख रहा है जानकारी के मुताबिक उक्त  रपटा के निर्माण में लगभग एक करोड़ की लागत आएगी जिसे लोगो ने एक दूसरे के सहयोग से पूरा करने का मन बना लिया है और इसकी विधिवत शुरुआत आज की गई इस दौरान इलाके से लगभग एक हजार लोगो की भीड़ मौके पर जुटी और लोगी ने सहयोग का पूरा आश्वासन दिया !बताते चले कि उक्त स्थल पर रपटा बन जाने से लगभग 50 गांव के लोगो को आवागमन का रास्ता सुगम ही जायेगा लोगो का यह कार्य पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और सरकारी व्यवस्था को आइना दिखाने की इस काम  की जमकर तारीफ हो रही है !

Post a Comment

Previous Post Next Post