सायरन बजाती पुलिस की गाडियों ने घेरा अकबरपुर, चन्द मिनटों में भारी पुलिस बल ने की कार्यवाही


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
कानपुर देहात। रतन कान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा आज अकबरपुर की दंगा नियंत्रण योजना का फुल रिहर्सल कराया गया जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने निर्धारित स्थान पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
 आगामी नवरात्रि एवं रामनवमी के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ने आज अकबरपुर दंगा नियंत्रण योजना का पूर्ण रिहर्सल कस्बा अकबरपुर में कराया। शायरन बजाती हुयी अचानक पहुंची लगभग 02 दर्जन पुलिस की गाडियों को देखकर लोग सहम गये और एक दूसरे से पूछने लगे क्या हुआ-क्या हुआ। थोडी ही देर में पूरा अकबरपुर पुलिस ने घेर लिया। हर तिराहा, हर चौराहा, प्रत्येक बाजार में पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी।

 पुलिस कर्मी हेल्मेट, बाडी प्रोटेक्टर लगाये हुये हाथ में डण्डा लिये पूरी तैयार के साथ थे। जब लोगो को इसकी जानकारी हुयी तो लोगों की सांस में सांस आयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी घटना होने पर बहुत ही कम समय में दंगा नियंत्रण योजना के लागू होते ही अकबरपुर में कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी फिर बिना चेकिंग के कोई भी वाहन/ व्यक्ति न तो अन्दर जा पायेगा और न अन्दर से बाहर आ पायेगा। यह योजना जनता की सुरक्षा के लिये बनायी गयी है।

इससे शान्ति स्थापित करने में सुगमता होगी और जन सामान्य को राहत मिलेगी, वहीं अपराधी प्रवत्ति के लोगों की धर पकड की जा सकेगी। रिहर्सल के दौरान जो कमिया पायीं गया है उन्हे दूर किया जायेगा पुलिस अधीक्षक ने पैदल चलकर दंग नियंत्रण योजना के रिहर्सल का निरीक्षण किया पुलिस की इस कार्यवाही की जनता द्वारा सराहना की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post