कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क मुंबई।
मुंबई: सनी देओल और सलमान खान को आप लोगो ने कई फिल्मो में एक साथ देखा होगा l लेकिन इनकी एक ऐसी फिल्म भी बानी जो कई विवादों में फंस गयी थी l जिस वजह से ये फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई l क्योंकि दोनों के विचार नहीं मिल रहे थे l
सलमान खान और सनी देओल के इस फिल्म का नाम था कसाई l इस फिल्म में एक एक्शन को लेकर दोनों में काफी तू-तू मैं-मैं हुआ l जिस वजह से फिल्म बंद कर दिया गया l तो आओ देखे क्या कारण था की ये फिल्म नहीं बन पाई l
इस फिल्म का नाम है कसाई l इस फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमे सलमान खान को सनी देओल को बुरी तरह से पीटना था l सनी देओल ने इस सीन से इंकार कर दिया और इस बात को लेकर काफी बहस भी हुई और दोनों के बीच लड़ाई हो गई l फिल्म के इस सीन को लेकर काफी कहा सुनी हो गयी l जिस वजह से इस फिल्म को रोक दिया गया और दुबारा नहीं बन पाई l
सनी देओल एक एक्शन हीरो थे जिसे वो गवाना नहीं चाहते थे फिर ये दोनों हीरो कभी दुबार एक साथ नजर नहीं आये और फिल्म का रिलीज़ रोक दिया गया l
Tags:
bollywood

