भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर बने दूल्हा, जानिए अब किससे हुई शादी


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
भोजपुरी के सुपरस्टार बन चुके पवन सिंह ने एक बार फिरसे शादी रचा ली है। अपनी बेहतरीन गायकी और अदाकारी के बदौलत भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पवन सिंह ने एक बार फिर शादी कर ली है, मंगलवार को पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ सात फेरे लिए.

पवन सिंह ने अपनी शादी को बेहद गोपनीय तरीके से करने की तैयारी की थी लेकिन इसके बावजूद भी विवाह स्थल के आसपास प्रशंसकों की काफी भीड़ जुटी रही, भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।

भोजपुरी सिनेमा में अपनी गायकी और अभिनय के बदौलत लाखों लोगों के दिल में राज करने वाले पवन सिंह अपनी शादी की खबर को गोपनीय रखना चाहते थे लेकिन उनके प्रशंसकों को इसकी भनक लग गई.

मंगलवार को चितबड़ागांव के एक होटल में शादी की रस्मों को पूरा किया गया, शाम 6:30 बजे पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा से बारात लेकर चितबड़ागांव पहुंचे।

पवन सिंह की शादी में लगभग 1000 लोग शामिल हुए इस दौरान होटल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, इस दौरान उनके प्रशंसक अपने चहेते गायक और अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

हालांकि पुलिस की मौजूदगी में वह पवन सिंह तक नहीं पहुंच पाए, अभिनेता पवन सिंह की शादी की खबर सामने आते ही लोगों की बेताबी बढ़ गई और वह विवाह स्थल के बारे में पूरे दिनभर जानकारी जुटाते रहे.

सुबह शादी स्थल को बदलले जाने की अफवाह उड़ाई गई हालांकि यह सिर्फ उनके प्रशंसकों को बरगलाने के लिए किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों की तादाद में पवन सिंह के प्रशंसक होटल के आसपास मंडराते रहे कुछ लोगों ने होटल के अंदर प्रवेश करने का भी प्रयत्न किया, लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया।

आपको बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी ने सन 2015 में आत्महत्या कर ली थी, उस समय पुलिस ने पवन सिंह से काफी गहन पूछताछ की थी क्योकि पवन सिंह की पत्नी के खुदकुशी की वजह पवन सिंह का किसी दूसरी लड़की से अफेयर होना बताया जा रहा था.

लॉलीपॉप लागेलू जैसे गाने से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले पवन सिंह ने सन 2007 में फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उन्हें सन 2016 में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कारों में गायकी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.

बताया जा रहा है कि पवन सिंह की यह तीसरी शादी है उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था और दूसरी पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी और अब तीसरी बार उन्होंने ज्योति से शादी की है.

पवन सिंह के प्रशंसक उनकी शादी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं अगर आप भी पवन सिंह के प्रशंसक हैं तो कमेंट के जरिए उन्हें शादी की बधाई दे सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post