कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
थाना कोरांव अंतर्गत नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है नाबालिग के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना कोरांव में मुकदमा दर्ज। शौच के लिए नाबालिग लड़की गयी थी घर से बाहर तो कुछ युवकों द्वारा लड़की के साथ किया गया था दुष्कर्म का प्रयास आरोपी बड़के पुत्र भाईलाल पटेल रूपेंद्र पुत्र श्याम बिहारी पटेल के खिलाफ धारा 376/511 SC ST के तहत मुकदमा दर्ज लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर । कोरांव पुलिस की छापेमारी जारी कोरांव थाना के खेतरपालिया गाव का मामला ।
सूबे में योगी जी के अपराधियों के प्रति सख्त रवैये के बावजूद अपराध रुकने का नाम नही ले रहा अब इसे अफसरों की लापरवाही कहे या पुलिस के लचर कानून व्यवस्था का परिणाम लेकिन जो भी हो अपराधियों से जनता त्रस्त है
