उपचुनाव का रिजल्ट आते ही सपा-बसपा गठबंधन की हवा निकल जाएगी: उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य


इलाहाबाद रतन कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी के  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी  अपने परिवार के साथ ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में मतदान करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान उन्होंने  बताया कि अतीक अहमद को हमारी ही सरकार ने  जेल में भेजा है साथ ही सपा और बसपा गठबंधन  की हवा निकल जाएगी फूलपुर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद भी निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूलपुर सीट से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. दोनों ने अपनी सीटों पर जमकर प्रचार किया है. ऐसे में दोनों बीजेपी के दिग्गज नेताओं  की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post