इलाहाबाद रतन कुमार शुक्ला की रिपोर्ट।
इलाहाबाद:- फूलपुर के उपचुनाव में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने पार्टी को जिताने के लिए अपनी पार्टी को जिताने के लिए चुनाव सभा -जनसंपर्क किया इसके बावजूद भी वोटरों में दिखी मतदान करने की कमी |
2014 के विधानसभा में जिस प्रकार से युवाओं में वोट डालने का उत्साह दिख रहा था इस बार फूलपुर के उपचुनाव में इस प्रकार का उत्साह नहीं देखने को मिला ज्यादा तक महिला भी वोट नहीं डाली साथ ही अन्य बूथों पर घर - घर पर्ची न जाने की वजह से भी लोग अपने मतदान अधिकार से वंचित रहे फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में कुल 38 फ़ीसदी मतदान हुआ फूलपुर विधानसभा में 46.32% मतदान हुआ तो वही सबसे कम शहर उत्तरी विधानसभा में सिर्फ 21.65% ही मतदान हुआ दूसरे नंबर पर सोरांव विधानसभा रहा जहां पर 45% तो फाफामऊ में 43% पश्चिमी में 31% मतदान हुआ |

