रमेश तिवारी, कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोराव (इलाहाबाद)।आज शिवजियावन इंटर कॉलेज लेडियारी मे मोदी मिशन अगेन पीएम कोंराव ब्लाक की बैठक किया गया। जिसमें संगठन विस्तार हेतू पर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता दुर्गा सिंह ने किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला महामंत्री दिलीप कुमार चतुर्वेदी रहे। जिसमें तमाम देश प्रेमी "राष्ट्र प्रथमं राष्ट्र हितमं" के भावना रखने वाले तमाम क्षेत्रीय लोग एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। जिसमें भाजपा के भारी संख्या मौजूद उपेक्षित कार्यकर्त्ताओ ने अपना रोष व्यक्त किया। और कार्यकर्त्ताओ ने आरोप लगाया कि आज हमारी अपनी सरकार होने के बावजूद हमारा शोषण हो रहा है। कही कोई अधिकारी कार्यकर्त्ता की समस्या सुनने को तैयार नही है। जिसमें लोगों ने तमाम क्षेत्रीय समस्याओं पर मांग कि जैसे नारीबारी और खीरी के बीच जर्जर पुराने पुल को चालू करने की मांग गयी। जिसमें सुझाव भी दिया गया की पुल पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों को ही रोका जाय।
सबारी बस आदि का संचालन तब तक होता रहे। जब तक नए पुल का निर्माण नही हो जाता। जिससे आमजन को असुविधा ना हो जिसमें लोगों को प्रधानमंत्री की सोलह योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया। और मोदी मिशन के कार्यकर्त्ता मोदी जी की योजनाओं को जन जन तक जानकारी देकर सहयोग के साथ पहुंचाने का कार्य कर फिर से मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर फिर से भारत को विश्व गुरु बनाना है। जिसमें मुख्य लोगो ने अपना विचार रखा धर्मराज पाल,रामनवल सिंह,राजेश्वर प्रसाद तिवारी ,बलराम सिंह,अजय कुशवाहा, सतीश सिंह,विजय तिवारी,राकेश द्विवेदी,वरूण द्विवेदी,शशिकान्त तिवारी,जय सिंह,कुवँर बहादुर सिंह,लाल जी सिंह,अजय कुमार कुशवाहा,देवकी पाल,आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
