वाट्सप ग्रुप चलाने वाले सावधान: जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश, सदस्यों द्वारा गलत खबर पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन पर होगी कार्यवाही

एसपी, दीपक रंजन 

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क,समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिला प्रसाशन ने गलत अफवाह फ़ैलाने पर जारी किए निर्देश। आज प्रेस वार्ता में डीएम प्रणव कुमार और एसपी दीपक रंजन ने सोशल मीडिया को लेकर संयुक्त आदेश निकाले। सोशल मीडिया पर आ रहे हैं आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर जिला प्रसाशन ने निम्नलिखित आदेश जारी किये।

ग्रुप एडमिन वहीँ बने जो ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेवारी और परचित हो। ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा बिना पुष्टि के समाचार पोस्ट किए जाने पर, ग्रुप एडमीन को तत्काल  खंडन कर उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिए। अफवाह के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित पुलिस प्रसाशन को तत्काल सूचित करना चाहिए। ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्यवाई नही होने पर व पुलिस को सुचना नही देने पर उन्हें भी दोषी माना जायेगा, और ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी कार्यवाई की जाएगी ।सोशल मीडिया पर जातीय, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने पर, एवं किसी तरह के विडियो या फोटो पोस्ट करने पर दण्डनीय अपराध हैं। दोषी पाए जाने पर आई० टी० एक्ट व भारतीय दण्ड विधि की सुसगत धाराओं तहत कार्यवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post