भदोही ब्यूरो विपुल पाण्डेय।
विभिन्न जनपद की महिलाओं के मोबाइल पर फोन अश्लील बात करने वाले युवक को आखिरकार भदोही जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया आपको बता दें पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा लोक शिकायत के माध्यम से जनपद भदोही की कई महिलाओं को मोबाइल फोन से सिम बदल बदल कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अश्लील बातें करने की प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु नवीन तिवारी प्रभारी सर्विलांस क्राइम ब्रांच भदोही को निर्देशित किया गया था |उक्त महिला प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए |नवीन कुमार तिवारी ने अपनी एक टीम बनायी जिसमे नरेंद्र सिंह,राधेश्याम कुशवाहा, इमरान खान ,अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्ञानपुर द्वारा सर्विलांस के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना ज्ञानपुर अंतर्गत अभियुक्त जितेंद्र तिवारी मधुर उर्फ़ गुड्डू पुत्र छोटेलाल तिवारी को भगवानपूर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसकी शादी लगभग सन 2001 में हुई थी उसके लगभग 3 साल बाद उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई और वह अकेले रहता था मन बहलाने के लिए उसने फर्जी सिम लेकर अपने मर्जी से बारी-बारी कई नंबर डायल करता था जिसमें महिला की आवाज आती है कि उनको परेशान करने लगता इस प्रकार उसने जनपद चंदौली जौनपुर उन्नाव भदोही जनपद की महिलाओं की फोन पर अश्लील बात करके परेशान किया करता था
