रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा, टिकैतनगर, बाराबंकी।
कस्बा टिकैतनगर के समीप ग्राम विद्यानगर व पड़रावा में गन्ना क्रय केन्द्रों के लिए अधिग्रहीत स्थान पर न लादकर सड़क के ऊपर ही गन्ना लादा जा रहा है जिससे उक्त सड़क पर गुज़रना दूभर हो गया है। आलम यह है कि सड़क पर गुज़रते समय दर्जनों लोग या तो सड़क पर गिरे गन्ने के कारण चोटिल हो जाते हैं या ट्राली से बचने के चक्कर में वाहन लेकर अनियंत्रित हो जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।कई बार तो इन ट्रालियों के पीछे आ रहे वाहन न देख पाने के कारण विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी एवं राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
समाजसेवी पेशे से अध्यापक कुलदीप सिंह एवं अन्य ने इस संबंध में समिति के सचिव से शिकायत की किन्तु आज तक इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। चूंकि मामला सैकड़ो ग्रामीणों के आवागमन से जुड़ा है और विभागीय जिम्मेदार आंख मूँदे बैठे हैं, गन्ना विभाग की यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
