इलाहाबाद:- इस्माइल गंज फूलपुर में स्थित शिव नायक मंदिर में आज सुबह 6:00 बजे मंदिर के गुंबद में एकाएक आसमानी बिजली गिर गई और गुंबद टूट कर गिर गया नीचे मंदिर में अफरा तफरी मच गई मौके पर 100 नंबर पुलिस भी पहुंची जांच पड़ताल करके चली गई किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
फूलपुर के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ यादव इस मंदिर में हमेशा दर्शन करने सुबह आते थे और अंदर जाकर दर्शन करते थे आज यह आए और बाहर से ही दर्शन करके चले गए जैसे ही बाहर से दर्शन करके निकले तभी अचानक बिजली मंदिर के गुंबद पर गिर गई |

