कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क।
रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म '2.0' का इंतजार इस समय हर कोई कर रहा है। यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन के चलते लगातार लेट हो रही है और अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इसे इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि साल 2018 की दीवाली को पहले से ही आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए बुक किया जा चुका है। ऐसे में हर कोई यह सोच रहा है कि क्या इस दीवाली पर लोगों को भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी ?।
आमिर खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि, ‘मैं आशा करता हूं कि वो हमारे साथ न आयें वरना हमें परेशानी हो जायेगी। रजनीकांत बहुत ही बड़े स्टार हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। ’ की बातों से साफ तौर पर लगता है कि वो बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि '2.0' जैसी बिग बजट फिल्म उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के साथ रिलीज हो।
कुछ समय पहले हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आमिर खान ने बताया था, ‘देखिए भारत में केवल 5000 स्क्रीन्स हैं और किसी भी बड़ी फिल्म का प्रोड्यूसर चाहेगा कि उसकी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स मिलें। इसलिए अगर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' और '2.0' में क्लैश होता है तो दोनों ही फिल्मों को नुकसान होगा। जहां तक हो सकेगा हम कोशिश करेंगे कि यह भिड़ंत न हो। हालांकि कई बार मौके ऐसे पड़ जाता है कि भिड़ंत को टाल पाना मुश्किल होता है। अब मैं दीवाली पर आ रहा है, अगर अभी नहीं आऊंगा तो कब आऊंगा ? क्रिसमस पर पहले से ही बड़ी फिल्म आ रही है। मेरी भी मजबूरी है। ’।
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म '2.0' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का क्लैश इंडस्ट्री को मिलकर टाल ही देना चाहिए क्योंकि अगर यह दोनों फिल्में अकेले-अकेले रिलीज होती हैं तो 300-300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रहेंगी लेकिन अगर यह एक ही शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं तो इसको बहुत बड़ा नुकसान होगा।
Tags:
bollywood
