बेटी की शादी के लिए पिता नहीं जुटा पाया ख़र्च तो नीम के पेड़ से लटकर पिता ने दी जान


रोहित पाण्डेय कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोराव/इलाहाबाद/बेटी की शादी के लिए पिता नहीं कर पा रहा था पैसे का इंतजाम तो पिता राम कैलाश हेला ने नीम के पेड़ से फाँसी लगाकर दी अपनी जान आगामी 20 जून को मध्यप्रदेश के रीवाँ जिले के सिरमौर में तय की थी बेटी की शादी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार बेटी कीशादी के लिए पिता राम कैलाश नहीं जुटा प् रहा था ख़र्च इसी से तंग आकर पिता ने दी जान।

पुलिस मौके पर पहुच कर पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोरांव थाने के बड़ोखर गाव का मामला

Post a Comment

Previous Post Next Post