बिहार। जिले के सारे विधुत अभियंता गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विधुत कार्यालय पर  सैकड़ों की संख्या में कनीयअभियंता धरना देते हुये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। वहीँ अपनी सुरक्षा देने की मांग कर रहे है। जेई के हड़ताल पर जाने से जिले में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। हड़ताल पर बैठे जेई की मांग है कि नालंदा में कनीय विधुत अभियंता रंजन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया उसमे अभी तक कोई कार्यवायी नही हुई वहीं समस्तीपुर के मथुरापुर विधुत कार्यालय में असमाजिक लोगों द्वारा तोड़फोड़ मारपीट की घटना हुई उसमे भी किसी की गिरफ्तारी नही हूई ऐसे में जूनियर अभियंताओं में असुरक्षा भाव जगा है। इसी सब मांगों को लेकर आज से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जूनियर अभियान विधुत, चले गये है।सभी अपनी सुरक्षा को लेकर नारे लगा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post