इलाहाबाद: अखिलेश के रोड शो में घंटों फंसी रही एम्बुलेंस, समाजवादियों ने नहीं दिया रास्ता

रोड शो में फंसी एम्बुलेंस 
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। नेता नेता होता है ये कोई बताने की बात नहीं, फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का क्युं न हो। जी हां जब इनकी रैलियां होती हैं तो हजारों बीघे की कच्ची फसल काटकर किसानो का नुकसान किया जाता है, जिस रास्ते से गुजरते हैं वहां की ट्रैफिक रोककर इनका रास्ता क्लीयर कर दिया जाता है फिर चाहे भले ही आम आदमी रास्ते में खड़े खड़े ही दम तोड़ दे।

ताजा मामला इलाहाबाद के सिविल लाइंस का है जहां उपचुनाव फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का है जहां उनके रोड शो में एक एम्बुलेंस ऐसी फंसी की घंटों तक निकल न सकी।

एम्बुलेंस का ड्राइवर लगातार हूटर/हार्न बजाता रहा पर समाजवादियों ने एम्बुलेंस को रास्ता देना मुनासिब नहीं समझा। बता दें कि एम्बुलेंस में एक पेशेंट लेटा हुआ था जिसको ड्रिप भी लगी हुई थी और वो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना चाहता था पर अखिलेश समर्थकों की गाड़ियों के लम्बी कतार के बीच से होकर उसका निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था जिस कारण घंटों समाजवादियों के बीच जाम के झाम को झेलता रहा। जिसे स्थानीय पुलिस, हजारों जनता, और सारे समाजवादी मूक दर्शक बनकर देखते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post