इलाहाबाद पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश, पूरे शहर में करेंगें रोड शो


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : फूलपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आगमन इलाहाबाद में हो चुका है। आज ये पार्टी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में 11:15 बजे मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर से करेंगे  रोड़ शो जिसको  सुलेम सराय, चौफटका  ,खुल्दाबाद ,हाई कोर्ट पानी टंकी, नवाब यीशु रोड होते हुए पत्थर गिरजाघर, सुभाष चौराहा ,डॉ राम मनोहर लोहिया, हनुमान मंदिर चौराहे से होते हुए प्रयाग संगीत समित ,नाजरेथ हॉस्पिटल, हिंदू हॉस्टल ,होते हुए लोक सेवा आयोग, महाराणा प्रताप, ट्रैफिक लाइन ,बेली चौराहा ,तेलियरगंज ,गंगा जी का पुल फाफामऊ ,विनीता हॉस्पिटल पुराने फाफामऊ ,शांतिपुरम पहुंचेंगे और 2:00 बजे शांतिपुरम में आयोजित जनसभा को  सम्बोधित करेंगें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post