रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा,सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी की सबसे चर्चित ब्लॉक दरियाबाद के प्रमुख पद को लेकर हो रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग ही गया। प्रमुख पद को पाने की चाह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेकानंद पांडेय के छोटे भाई देवानंद पांडेय व पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह के क़रीबी निवर्तमान प्रमुंख अजीत सिंह उर्फ चमन सिंह के बीच लगातार कुर्सी क़ब्जियाने को लेकर गहमा गहमी बनी हुई थी जो शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे के पहले ही समाप्त हो गई और अटकलों व कवायदों पर पूरी तरह से विराम लग गया।
शुक्रवार की सुबह से ही ब्लॉक दरियाबाद के प्रमुख पद हेतु वोटिंग शुरू हो गई और दोपहर 1 बजे तक सभी कुल 86 वोट पड़ भी गये। जिसकी मतगणना करवाने हेतु जिलाधिकारी बाराबंकी अखिलेश तिवारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनिल कुमार सिंह ब्लॉक परिसर स्थित मतगणना स्थल पर पहुँच गये। पहले से ही लगभग जीत का सेहरा देवानंद पांडेय के सर पर बंधने की चर्चा बनी रही जो अंततः 4 वोट की जीत के साथ समाप्त हो गई। देवानंद पांडेय को कुल 45 तथा चमन सिंह को कुल 41 वोट मिले।
जीत का जश्न मनाने के लिए देवानंद के बड़े भाई भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विवेकानंद पांडेय व दादा सुंदरलाल दीक्षित तथा पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दरियाबाद संतोष वर्मा भी उपस्थित रहे। जीत की खबर मिलते ही समर्थकों ने विवेक पांडेय व संतोष वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। बाहर आते ही देवानंद व विवेकानंद तथा संतोष वर्मा को समर्थकों ने कन्धों पर उठा लिया। दादा सुंदरलाल दीक्षित ने विजयी घोषित होने पर देवानंद को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अखिलेश वर्मा प्रधान सैदखानपुर, शिवनाथ वर्मा, दादा श्यामबिहारी, दरियाबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि मतीन अहमद खान व सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
