कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद, थाना झूंसी।शास्त्री पुल से पहले पुरानी झूंसी ढलान के पास बाइक से शाम 4:00 बजे अपने चाचा की ससुराल महमूदाबाद से होली मिलने के बाद अपने घर स्वराज नगर थाना सिवकुटी के लिए बाइक से जा रहे थे बाइक चला रहे संग्राम पासी पुत्र जीतलाल उम्र 25 वर्ष निवासी स्वराज नगर बाइक पर पीछे बैठे विशाल पुत्र पन्नालाल उम्र 20 वर्ष निवासी स्वराज नगर वाराणसी की ओर से आ रही ट्रक बाइक में जोरदार पीछे से टक्कर मारी जिससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई और संग्राम को हल्की चोटें आई ट्रक चालक कंडक्टर और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जब इसकी सूचना घरवालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया और सभी लोग झूसी थाने पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
