बिना काम कराए ही कर लिया सरकारी धन का आहरण, बीडीओ द्वारा स्थलीय जांच में खुली पोल


रमेश तिवारी कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
सरकार द्वारा भले ही गांवों के विकास के लिए तमाम योजनाओं के माध्यम से पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा हो लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते गांवों में सरकारी धन का जमकर बंदरबाट हो रहा है जसरा विकास खंड के रेरा ग्राम पंचायत में प्रधान एवम ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से लाखों बिना काम कराए ही आहरण कर लिया गया जिसका खुलासा शुक्रवार को जसरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी धर्मेश चंद्र पांडेय द्वारा की गई स्थलीय जांच में हुआ जांच में वर्ष 2016-17 में खड़ंजा निर्माण,स्कूल की मरम्मत,शौचालय मरम्मत के नाम पर लगभग 4 लाख रुपये आहरण किया गया जबकि जांच में मोके पर कार्य नही मिला इसी तरह से वर्ष 2017-18में विकास कार्यो के नाम पर लगभग 10 लाख रुपये का आहरण किया गया जबकि कार्यो से सम्बंधित अभिलेख मौके पर नही मिल सके इसके साथ ही  सबसे बड़ी बात जांच में यह मिली कि ग्राम प्रधान मीना देवी द्वारा लगभग 5 लाख रुपये का आहरण अपने नाम से कर लिया गया जब इस सम्बंध में जांच अधिकारी ने ग्राम प्रधान से पूछा तो उनका कहना था कि पैसा कैसे और कब निकल गया उनको खुद पता नही है जांच के दौरान गांव के कई लोगो ने ग्राम प्रधान पर आवास,शौचालय सहित अन्य योजनाओं में भी लाभार्थियों से अवैध वसूली की शिकायत की फिलहाल जांच करने पहुचे खण्ड विकास अधिकारी धर्मेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जांच में  सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला मिला है जिस पर ततकालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार सिंह  एवम ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही के लिए अफसरों को रिपोर्ट भेजी जा रही है और मामले में प्राथिमिकी दर्ज कराई जाएगी इसके अलावा बीडीओ ने बताया कि जिन भी ग्राम पंचायतों में इस तरह की शिकायत है जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी !

Post a Comment

Previous Post Next Post